24 घंटे की अंदर श्रीनगर पुलिस ने चौरास पुल के पास से चोरों को किया गिरफ्तार, रात्रि गश्त का दिखा असर
बुलंद आवाज़ न्यूज
भगवान सिंह/ श्रीनगर
नगर पालिका श्रीनगर के कर्मचारी द्वारा कोतवाली श्रीनगर में नगर पालिका परिषद की सफाई के दौरान कूड़ा उठाने वाली रेहड़ी को चुराये जाने की रिर्पोट दर्ज कराई थी। रिर्पोट दर्ज होने के बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर रेहड़ी समेत चोरों को गिरफ्तार किया है। घटना के 24 घंटे के भीतर थाना पुलिस द्वारा खुलासा करने पर पुलिस टीम को एसएसपी पौड़ी के द्वारा ढाई हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है।दरअसल पूरा मामला श्रीकोट सुलभ शोंचालय के पास का है। यहॉ से कुछ चोरों ने सफाई की रेहड़ी पर चोर ने हाथ साफ कर लिया। जिसके बाद चोरी करने के संबंध में कोतवाली पर तहरीर दी गयी थी, जसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमे की विवेचना एसआई अजय कुमार को दी गयी। पुलिस ने कार्रवाही करते हुए देर रात गश्त के दौरान शनि मंदिर चौरास पुल जाने वाले रास्ते के पास से चोरी की रेडी के साथ दो को गिरफ्तार किया है।
सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल ने बताया कि पूछताछ मे पता चला कि दोनों नशे के आदि है, और अपने नशे की पूर्ति के लिए ऐसी चोरी करते हैं।दोनों ने नगर पालिका की रेडी को चोरी करने की योजना विगत 2 दिन पूर्व शराब के ठेके के पास शराब लेते समय बनाई थी तथा दोनों अभियुक्त गण ने योजना बनाकर रात को श्रीकोट में सुलभ शौचालय के सामने से रेडी को चोरी किया था देर रात पुलिस टीम की मुस्तैदी से चोरों को पकड़ा गया तथा चोरों ने बताया कि दोनों नगर पालिका की इस रेडी को चौरास पुल के रास्ते चौरास क्षेत्र के कबाड़ी को बेचने जा रहे थे। वहीं 24 घंटे के भीतर थाना पुलिस द्वारा खुलासा करने पर पुलिस टीम को एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के द्वारा ढाई हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है।।
नाम अभियुक्त
1.सुशील पुत्र मंगतु लाल निवासी ग्राम पाली देहलचौरी थाना श्रीनगर पौडी गढ़वाल
2.शहनवाज उर्फ मोती पुत्र मुन्ना निवासी कंस वर्धनी मार्ग श्रीनगर पौडी गढ़वालपंजीकृत अभियोग:
1. 93/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 बनाम सुशील आदि।
बरामद माल:-
1. नगर पालिका परिषद की कूड़ा उठाने वाली रेडी पुलिस टीमः-
1.व0उप निरीक्षक संतोष पेथवाल
2.उप0नि0 अजय कुमार
3.कानि0 35 cp आनंद प्रकाश
4.का0 87 cp संजय कुमार
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता