बुलंद आवाज़ न्यूज
कोतवाली जोशीमठ से मिली सूचना के अनुसार जोशीमठ के मलारी हाईवे पर करीब 10:00 बजे श्रेणी की तरफ जा रही है ट्रक नंबर DL-1LAB-9355 से रैणी की तरफ आ रही मोटर साइकिल सेे टकरा गई.
मोटर साइकिल uk07BP0628 पर टक्कर लगने से मोटर चालक 36 वर्षीय कुंवर सिंह राणा पुत्र बख्तावर सिंह राणा निवासी रैणी राजस्व क्षेत्र तपोवन थाना जोशीमठ , एवं 44 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय नारायण सिंह निवासी ग्राम जख्म आला थाना पोखरी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों घायलों को तत्काल 108 के माध्यम से जोशीमठ अस्पताल पहुंचाया गया.
अस्पताल में डॉक्टर द्वारा गंभीर रूप से घायल कुंवर सिंह राणा को मृत घोषित किया गया एवं वीरेंद्र सिंह को उपचार हेतु हायर सेंटर गोपेश्वर रेफर किया गया है ट्रक चालक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है मृतक कुंवर सिंह राणा के पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही सरकारी अस्पताल जोशीमठ में की जा रही है मृतक व घायल के परिजनों को सूचित भी कर दिया गया है.
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी