कर्णप्रयाग में हुंकार रैली का हुआ आयोजन

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली/कर्णप्रयाग

सोनिया मिश्रा

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने करणप्रयाग में पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर करणप्रयाग में हुंकार रैली का आयोजन किया इस दौरान रैली में राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ ही जिले के कर्मचारियों ने भी प्रतिभाग किया संयुक्त मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकार की और से मांग पर कार्यवाही न किए जाने पर नाराजगी जताते हुए आंदोलन को देश भर में गति देने की बात कही.

सभा को संबोधित करते हुए मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत ने कहा आने वाला समय केंद्र सरकार के लिए निर्णायक समय है कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली हो चुकी है किंतु उत्तराखंड में काफी लंबे समय से कार्मिक पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलनरत है धानी सरकार को कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखकर जल्दी ही पुरानी पेंशन बहाली कर देनी चाहिए.

साथ ही मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा ने कहा कि जब सरकारी कर्मचारियों के बाद बुढ़ापे की आती है तो कार्मिकों को केवल पेंशन का सहारा ही नजर आता है नई स्कीम शिक्षक कर्मचारी के हित में नहीं है और इसके कई दुष्परिणाम देखने को भी मिल रहे हैं इसीलिए इस हुंकार रैली के माध्यम से हम राज्य कार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं.

प्रदेशभर से आए 5000 से अधिक कर्मचारियों ने उमा लॉज से पंच पुलिया होते हुए बस स्टेशन तक करीब 3 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर पेंशन बहाली की मांग की हाथों में पुरानी पेंशन बहाली की मांग की पत्तियों को लेकर रैली में शामिल कर्मचारियों और शिक्षकों ने राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए तथा अंत में बस स्टेशन पर कर्मचारियों ने जनसभा आयोजित की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चे ने मुख्यमंत्री को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा.

इस मौके पर अवधेश सेमवाल सतीश कुमार राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल, संरक्षक शिव सिंह नेगी, विक्रम प्राथमिक शिक्षक संघ, दीपक कंडारी, आशीष मिश्रा, गीता रानी, ज्योति नौटियाल, कमलेश मिश्रा आदि तमाम लोग मौजूद थे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share