चमोली में अज्ञात लोगों ने विवादास्पद सरकारी भूमि पर बन रहा धार्मिक स्थल तोड़ा

बुलंद आवाज न्यूज

विवादास्पद भूमि पर निर्माण को लेकर क्षेत्र में फिर तनातनी का माहौल बन गया है। बुधवार को देर रात विवादास्पद भूमि में चल रहे निर्माण को कुछ लोगों ने तोड़ दिया। प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील की।

नंदानगर बाजार के समीप एक भूमि पर पिछले करीब दो दशकों से विवाद चला आ रहा है। एक समुदाय विशेष की ओर से इस भूमि पर प्रार्थना स्थल बनाने का प्रयास किया था। तब विरोध के बाद प्रशासन की मध्यस्थता में कार्य रोक लिया गया था। इसी विवादास्पद भूमि के समीप पिछले एक महीने से निर्माण कार्य चल रहा था। सोशल मीडिया के साथ ही लोगों के बीच यह सुगबुगाहट होने लगी कि यहां प्रार्थना स्थल का निर्माण किया जा रहा है।

बुधवार रात को कुछ अज्ञात लोगों की ओर से मौके पर जाकर निर्माण को तोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि आधी निर्मित दीवारों को तोड़ने के साथ ही निर्माण स्थल पर रखे सामान को भी आग के हवाले किया गया।

सूचना मिलते ही रात को नंदानगर चौकी से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक मौके पर कोई मौजूद नहीं था। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। विवादास्पद भूमि की नपाई कराई जा रही है। मामले को देखते हुए बृहस्पतिवार को दोपहर तक क्षेत्र में पीएसी की तैनाती भी की गई। इधर, एसडीएम दीपक सैनी ने कहा कि नंदानगर में शांति व्यवस्था है। संबंधित मामले में भूमि दस्तावेजों सहित निर्माण की जांच की जा रही है।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share