बुलंद आवाज़ न्यूज
वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विवि (उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ) के रिकॉर्ड रूम में भीषण आग लग गई। शुक्रवार को आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल कर्मी और स्थानीय पुलिस पहुंची।
कड़ी मशक्कत के बाद रिकॉर्ड रूम में लगी आग पर काबू पाया जा सका। रिकॉर्ड रूम में रखे कई दस्तावेज आग में जलकर खाक हो गए हैं। शुक्रवार तड़के रिकॉर्ड रूम में आग लगने की मिली जानकारी। विवि के कुलसचिव आरपी गुप्ता ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा आग लगने के कारणों की जांच करवाई जाएगी।
आग को फायर स्टेशन देहरादून के दो फायर टेंडरों के द्वारा व सेलाकुई फायर स्टेशन के एक फायर टेंडर द्वारा पूर्ण रूप से बुझाया गया। मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद थे।
शॉट सर्किट से मकान में लगी आग, मची अफरातफरी
वहीं रुड़की के सिविल लाइंस स्थित एक मकान में शॉट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग से हजारों रुपये का नुकसान हो गया। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। सिविल लाइंस में अरुण का अविनाश विला नाम से आवास है। गुरुवार दोपहर उनके मकान में अचानक आग लग गई।
दमकल की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
मकान में आग इतनी तेजी से फैली की वहां पर रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगी देख अरुण और उनकी मां ने शोर मचाया। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए इसकी सूचना दमकल विभाग की टीम को दे दी।
दमकल की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से टीवी, गद्दे, अलमारी, बिस्तर समेत करीब चार लाख का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल भी रहा।
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी