बुलंद आवाज न्यूज
सोनिया मिश्रा/चमोली
नारायणबगड़ विकासखंड के नामतोल क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहित महिला की मौत का मामला राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित हो गया है।
पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पूर्व ग्राम प्रधान खैनोली त्रिलोक सिंह ने बताया कि पांच दिसंबर को निशा देवी पत्नी पूरन सिंह उम्र 24 वर्ष ने स्वयं को कमरे में बंद कर दिया था। संदेह होने पर लोगों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की जब निशा द्वारा कमरा नही खोला गया तो लोग दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंचे। कमरे में निशा सनसंदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकी हुई मिली ।
जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा महिला के मायके पक्ष को और राजस्व पुलिस को दी। साथ ही यह भी बताया कि चार तारीख को निशा के पति पूरन सिंह के दूसरे विवाह की सूचना निशा को मिली थी उसके बाद दोनों के मध्य हाथापाई हुई थी। और उसके बाद पांच तारीख को निशा मृत अवस्था में मिली।
राजस्व पुलिस द्वारा शव के पंचनामे की कारवाई की गई मृतक के भाई पदम सिंह पुत्र मोहन सिंह ( भाई) ने हत्या की आशंका जताते हुए राजस्व पुलिस को छ तारीक को तहरीर दी थी।
परिजनों द्वारा मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कारवाई करने के लिए मामले को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने की मांग की गई।
जिस पर पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी ने बताया कि उक्त मामला राजस्व क्षेत्र का मामला था और सोमवार को यह मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया गया है। जिसमें मुकदमा 302और 304 बी में दर्ज है और साथ ही बताया कि जैसे ही तथ्य आगे आएंगे वैसे ही जांच पड़ताल आगे बढ़ेगी।और साक्ष्य के अनुसार उचित कार्यवाही की जाएगी ।
जिस पर ग्रामीणों का कहना है कि यदि पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होगें।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता