गंभीर हादसा: एक की मौत

बुलंद आवाज न्यूज

देवप्रयाग

देवप्रयाग बदरीनाथ हाईवे पर कौड़ियाला के पास एक कार खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

डी डी एम ओ बृजेश भट्ट ने बताया कि मंगलवार सुबह 7:00 बचकर 28 मिनट पर एक कार तोता घाटी में ग्रस्त होने की सूचना मिली थी जिस पर थाना देवप्रयाग पुलिस आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची साथ ही एसडीआरएफ बयासी को भी सूचित किया गया मौके पर एक शिफ्ट वाहन सड़क से नीचे अटका हुआ था और सड़क से 300 से 400 फोटो नीचे गिरा हुआ दिखा

पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शरद कांत शर्मा पुत्र चरण शर्मा निवासी 45 गांधी रोड ड्रोन कंपलेक्स देहरादून का शव बरामद किया और  शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share