बुलंद आवाज़ न्यूज़
पौड़ी सुबह करीब 6:30 बजे डीसीआर के के माध्यम से थाना लैंसडाउन पर सूचना प्राप्त हुई कि दुगड़ा से गुमखाल आने वाला वाहन संख्या UK12 TA 1182 बोलेरो देवीखाल के पास सड़क से नीचे खाई में गिर गया।
आनन-फानन में थाना लैंसडौन चौकी गुमखाल एवं चौकी दुगड्डा से पुलिस बल आपदा उपकरणों सहित तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया गया तथा घायलों को 108 के माध्यम से कोटद्वार अस्पताल भेजा गया । चालक ने बताया कि उक्त वाहन में 6 व्यक्ति सवार थे वह वाहन को दिल्ली से लेकर पाबो जा रहा था देवीखाल के निकट अचानक नींद की झपकी आ जाने से वाहन सड़क से नीचे गिर गया।
घायलों का नाम पता:-
1- सते सिंह पुत्र स्व0 कुंवर सिंह (चालक), निवासी- खोलिधार, पोस्ट ऑफिस चपलोड़ी, जनपद पौड़ी गढ़वाल (उम्र 26 वर्ष) ।
2- पंकज सिंह पुत्र भान सिंह, निवासी उपरोक्त (उम्र-22वर्ष) ।
3- करण सिंह पुत्र बचन सिंह, निवासी उपरोक्त (उम्र 52
वर्ष) ।
4- राजेश्वरी नेगी पत्नी सुरेंद्र सिंह नेगी, निवासी-चौरासी
नौठा, जनपद पौड़ी गढ़वाल (उम्र 55 वर्ष) ।
5- सुरेंद्र सिंह पुत्र स्व0 प्रेम सिंह, निवासी उपरोक्त
(उम्र 60 वर्ष) ।
6- सुरेंद्र सिंह नेगी, पुत्र नामालूम, निवासी उपरोक्त (उम्र 55 वर्ष)।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट
आरक्षी 403 ना०पु० सन्दीप
आरक्षी 295 ना०पु० आदित्य गिरी
• आरक्षी 99 ना०पु० कपिल शामिल रहे।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता