बुलंद आवाज़ न्यूज़
कर्णप्रयाग
डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली मे दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा समारोह पुरूस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। द्वितीय दिवस पर बैडमिंटन ,टी टी, शतरंज, कैरम, रस्साकसी, बालीबाल छात्र एंव छात्रा की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
समस्त प्रतियोगिताओ मे छात्रा वर्ग से बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा सविता,एंव छात्र वर्ग से बी ए प्रथम सेमेस्टर का छात्र विक्रम सिंह चैम्पियन घोषित किए गए, जिन्होने पॉच प्रतियोगिताओ मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय परिसर मे हुए पुरूस्कार वितरण समारोह मे प्रभारी प्राचार्य डॉ भारती सिंघल, ने छात्र एंव छात्राओ को शुभकामनाये दी।क्रीडा प्रभारी डॉ वी आर अंन्थवाल ने प्रतियोगिताओ मे सम्पन्न कराने के लिए सभी का धन्यवाद किया ।पुरूस्कार वितरण समारोह का संचालन डॉ आर सी भट्ट ने किया।
कार्यक्रम मे डॉ तौफिक अहमद, डॉ कविता पाठक,डॉ चन्द्रावती टमटा,डॉ इन्द्रेश पाण्डेय, डॉ रूपेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ कीर्तिराम डगवाल, डॉ मृगांक मलासी,डॉ भरत लाल बैरवाण, डॉ चन्द्रमोहन जंस्वाण ,डॉ विजय कुमार, डॉ हिना नौटियाल, डॉ पूनम, डॉ स्वाति सुन्दरियाल, डॉ ए एस रावत, डॉ डी एस राणा, डॉ एस सी सत्ती, डॉ जितेन्द्र चौहान, डॉ कमलेश लोहानी,डॉ कमल किशोर द्विवेदी, डॉ रवीन्द्र कुमार, डॉ रवीन्द्र कुमार नेगी,डॉ पंकज कुमार, डॉ गोपी प्रसाद, डॉ शालिनी सैनी, एस एल मुनियाल, जे एस रावत, मनोज देवराडी, उमेश पुरोहित, रवीन्द्र सिंह झिकवाण,सहित समस्त प्राध्यापक एंव कर्मचारी एंव छात्र छात्राये उपस्थित थे।
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी