बुलंद आवाज़ न्यूज़
चमोली
डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली मे 8 एंव 9 दिसम्बर को आयोजित दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा समारोह का उद्घाटन महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ भारती सिंघल एंव क्रीडा प्रभारी डॉ वी आर अंन्थवाल द्वारा दीप प्रज्वलित, झण्डारोहण एवं शपथ दिला कर किया।
एन सी सी के छात्र एवं छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि को परेड की सलामी दी गयी ।गत वर्ष की छात्रा चैम्पियन ने मशाल दौड से शुरुआत की गयी ।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ भारती सिंघल ने कहा कि खेलकूद हमारे मानसिक एंव शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है। उन्होने कहा कि सभी छात्र एंव छात्राओ को अधिक से अधिक प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग करना चाहिए।
क्रीडा प्रभारी डॉ वी आर अंन्थवाल ने दो दिवसीय क्रीडा समारोह की रूपरेखा छात्र- छात्राओ के बीच रखी।प्रथम दिवस की क्रीडा प्रतियोगिताओ का आयोजन गौचर क्रीडा मैदान मे आयोजित किया गया जिसमें गोला,चक्का, भाला ,ऊंची कूद, लम्बी कूद, खो-खो प्रतियोगिताओ, 100,200,400,800,1500,3000,5000, दौड प्रतियोगिता एंव 4×100 मीटर रिले रेस प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।
द्वितीय दिवस पर कैरम, टी टी बैडमिंटन ,शतरंज, बालीबाॅल,रस्सा-कस्सी, प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
100 मीटर दौड मे छात्रा वर्ग से
अमीषा,मेघा,ॠतु,क्रमश प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय, 200 मीटर दौड मे अमीषा,सुनयना देवरिया,हेमलता,400 मीटर मे सुनयना देवरिया,सविता, पल्लवी,क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।3000 मीटर दौड में सविता,हेमलता ,पायल,क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।
छात्र वर्ग मे 100 मीटर दौड मे वेदान्त टाकुली, अरविंद कुमार,ऋषभ राज,
200 मीटर दौड मे वेदान्त टाकुली, ऋषभ राज,युवराज सिंह, 400 मीटर दौड मे ऋषभ राज ,विक्रम सिंह, राहुल सिंह,
1500 मीटर दौड मे विक्रम सिंह, राहुल सिंह, ऋषभ राज,
5000 मीटर दौड मे विक्रम सिंह, राहुल सिंह, ऋषभ राज, क्रमश प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान पर रहे।
लम्बी कूद मे छात्रा वर्ग से
मेघा,अमीषा, नेहा ,छात्र वर्ग से मनीष बिष्ट, गौरव पोस्ती,अनुराग नेगी एवं ऊची कूद मे नेहा,मेघा,सविता,छात्र वर्ग से अनुराग नेगी,वेदान्त ताकुली मनीष विष्ट,क्रमश प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान पर रहे।
भाला फेंक छात्रा वर्ग से
संजना गुसांई,नेहा,करिश्मा नेगी,छात्र वर्ग से मनीष विष्ट, चन्द्रप्रकाश, रितिक क्रमश प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान पर रहे।
चक्का फेंक प्रतियोगिता मे छात्रा वर्ग से ऋतु,सुनैना,करिश्मा, छात्र वर्ग से अनुराग नेगी,चन्द्रप्रकाश, अमन कुमार, क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।गोला फेंक मे छात्रा वर्ग से सुनयना,गुजन,करिश्मा, छात्र वर्ग से अनुराग नेगी,अमन कुमार, शिवम विष्ट, क्रमश प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक मे छात्रा वर्ग से संजना गुसाई, नेहा,करिश्मा, छात्र वर्ग से मनीष विष्ट, चन्द्र प्रकाश, रितिक क्रमश प्रथम द्वितीय एंव तृतीय स्थान पर रहे।
समस्त प्रतियोगिताओ में प्रथम द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एंव छात्राओ को 9 दिसम्बर को प्रमाण पत्र एंव पुरस्कार महाविद्यालय मे प्राचार्य महोदय क्रीडा प्रभारी द्वारा प्रदान किये जायेंगे।
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी