सती शिरोमणि मां अनुसूया मेला देव डोलियों की विदाई के साथ सम्पन्न
बुलंद आवाज न्यूज
चमोली
मां अनुसूया का दो दिवसीय मेले का आज समापन हो गया है। जिसमें की दूर दूर से भक्त मां के दर्शन कर संतान प्राप्ति के वर मांगते हैं। मां अनुसूया मंदिर चमोली जिला मुख्यालय से ग्यारह किमी की दूरी पर स्थित मण्डल गांव से पांच किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पार कर भक्त मां अनुसूया के दरबार में दर्शन करने पहुंचते हैं।
संतान दायिनी सती शिरोमणि मां अनुसूया देवी का मेला प्रतिवर्ष दत्तात्रेय जयंती पर आयोजित किया जाता है। दो दिवसीय मेले के पहले दिन रात्रि को मां अनसूया के साथ ही अन्य देवियों की विशेष पूजा अर्चना कर रात में अनुष्ठान में प्रतिभाग करती हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार महिलाओं को स्वप्न में फल दिखने पर माता का आर्शीवाद उन्हें प्राप्त होता है। जिसके बाद स्नान इत्यादि कर लौट जाते हैं। इस वर्ष माता के दरबार में 293 दंपतियों ने प्रतिभाग किया था।
इसके अतिरिक्त माता अनुसूया के दरबार से महज 2 मील की दूरी पर अत्रि मुनि आश्रम स्थित है और मान्यता के अनुसार सभी भक्त वहा स्थित पवित्र अमृत गंगा को परिक्रमा कर आनंद की प्राप्ति करते हैं।
यात्रा के दौरान व्यवस्थाएं दो दिवसीय चलने वाले माता अनुसूया के रास्ते में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों द्वारा जलपान ,प्रसाद की व्यवस्था निशुल्क की जाती है। जिससे श्रद्धालुओं को समस्या का सामना न करना पड़े।
यात्रा के दौरान की समस्या भक्तों से जब बातचीत की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि महिलाओं को शौचालय की समस्या का सामना करना पड़ा।
हालांकि पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा दस शौचालय बनाने की घोषणा के साथ साथ 15 लाख की राशि से मंदिर सौंदर्यीकरण की घोषणा की।
More Stories
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता
रुद्रप्रयाग के घोलतीर क्षेत्रान्तर्गत एक बस हुई दुर्घटनाग्रस्त