बुलंद आवाज़ न्यूज़
देहरादून
प्रदीप शेखावत को प्रांत संगठन मंत्री उत्तरांचल एवं अखिल भारतीय खेल गतिविधि प्रमुख, विक्रम फरसवाण को प्रांत सह संगठन मंत्री पुनः चुना गया। जयपुर में एबीवीपी का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशन 25 से 27 नवंबर के बीच आयोजित हुआ था।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने प्रदीप शेखावत को सातवीं बार उत्तरांचल का प्रांत संगठन मंत्री चुना है। इसके साथ ही कई और पदाधिकारियों के नामों की भी घोषणा की गई है। जयपुर में एबीवीपी का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशन 25 से 27 नवंबर के बीच आयोजित हुआ।
अधिवेशन के आखिरी दिन करीब चार बजे पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की गई। इसमें मनोज नीखरा को क्षेत्रीय संगठन मंत्री (मेरठ), प्रदीप शेखावत को प्रांत संगठन मंत्री एवं अखिल भारतीय खेल गतिविधि प्रमुख, विक्रम फरसवाण को प्रांत सह संगठन मंत्री चुना गया।
इसके अलावा संदीप राणा (श्रीनगर) को केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य चुना गया। अल्मोड़ा की काजल थापा, श्रीनगर के डॉ.जेपी भट्ट, हरिद्वार के प्रशांत गौड़, बागेश्वर के भूपेंद्र दानू और देहरादून की किरन कठायत को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है।
More Stories
मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों की सुरक्षा पर राज्य सरकार सख्त
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार
73वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला तैयारी की प्रथम बैठक सम्पन्न