बुलंद आवाज़ न्यूज़
चमोली
खेल महाकुंभ के अन्तर्गत जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 29 नवंबर से 10 दिसंबर,2022 तक स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर में किया जाएगा। जिला युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी एसएस भण्डारी ने बताया कि खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत एवं ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताओं में सफल खिलाड़ियों के बीच जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं मंगलवार से शुरू होने जा रही है। उन्होंने बताया कि 29 व 30 नवंबर को बालिकाओं की विभिन्न आयु वर्ग में तथा 01 व 02 दिसंबर को बालकों की विभिन्न आयुवर्ग में कबड्डी, खो-खो व वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके बाद 03 से 04 दिसंबर तक बालिका वर्ग और 05 से 06 दिसंबर तक बालकों की विभिन्न आयु वर्ग में एथलेटिक्स, टीटी एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताएं होंगी।
बालक-बालिकाओं की विभिन्न आयवर्ग में जूड़ो, बाक्सिंग, कराटे, ताईक्वांडो, फुटबाल, हैण्डबाल तथा बास्केटबॉल प्रतियोगिताएं 07 व 08 दिसंबर को संपन्न कराई जाएंगी। इसके बाद 09 व 10 दिसंबर को दौड़, लम्बीकूद, ऊॅचीकूद, क्रिकेट, बाल थ्रो, व चिनअप प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन