बुलंद आवाज़ न्यूज़
चमोली
चौदह साल बाद तोपाल बंधुओं के गांव सुखतोली में कुलदेवी मां राजराजेश्वरी ऊफराई का पूजन कार्य (कार्ज) 24 दिसंबर से प्रारम्भ होने जा रहा है, जो एक जनवरी 2023 तक चलेगा।
पौराणिक मान्यता है कि नेगी, कठैत, पुण्डीर जाति के परिवार जिन्हें कभी तोपालों के पूर्वज घर जवाई के रूप में साथ मे लाये थे उनके वंशज धियाण के नाते इस कार्ज में कर दर देकर बड़ी संख्या में हिस्सा लेते हैं। महा कार्ज को तोपालों के समस्त गांव जिनमें सुखतोली, फलोटा, डिडौली, केलापानी, कोलाडुंगरी, कनखुल, कुण्ड – डूंग्रा और धारकोट सिमार गांव मिलकर करते हैं। पूजा- और अन्य अनुष्ठान कुल पुरोहित थपलियाल ब्राह्मण ही संपन्न करवाते हैं, जबकि सम्पूर्ण इलाके की केर (बंदी) जुयाल ब्राह्मणों द्वारा की जाती है। तोपाल जाति कुलपुरुष राजा तुलसिंह प्रतापी ने सन 888 ई. में मां राजराजेश्वरी ऊफराई देवी यहां लाए थे।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता