बुलंद आवाज़ न्यूज़
गौचर
खोया हुआ फोन पाकर महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान चमोली पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए किया धन्यवाद।
दिनांक 18/11/2022 को बबली , निवासी-गैरसैण जनपद चमोली द्वारा गौचर मेले में अपना मोबाइल फोन जिसकी कीमत लगभग 20000रू0 खो जाने सम्बन्धी एक प्रर्थाना पत्र चौकी गौचर को दिया, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी गौचर द्वारा उक्त प्रार्थना पत्र को सर्विलांस सेल चमोली को प्रेषित किया। सर्विलांस सेल की टेक्निकल टीम द्वारा उक्त फोन को बरामद कर फोन स्वामी को बुलाकर सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद फोन स्वामी के सुपुर्द किया। अपना खोया हुआ मोबाइल वापिस पाकर महिला बहुत प्रसन्न हुयी और उसने इसके लिए चमोली पुलिस का धन्यवाद किया।
पुलिस टीम
(1) कां0 सुशील आर्य (गौचर चौकी)।
(2) कां0. राजेन्द्र (सर्विलांस सेल चमोली तकनीकी सहयोग)।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता