बुलंद आवाज़ न्यूज़
कर्णप्रयाग
विकास खण्ड कर्णप्रयाग के अन्तर्गत स्थान कण्डारा में जन समस्याओं के निराकरण एवं जन सुविधाऐं उपलब्ध कराने के लिए दिनांक 26 नवंबर,2022 (शनिवार) को प्रातः 11 बजे से 2ः00 बजे तक बहुउदेशीय शिविर/जनता दरवार आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए है, ताकि जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा सके।
शिविर के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। विभागों को शिविर में स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से शिविर का लाभ उठाने की अपील भी की है।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन