खाई में ट्रक गिरने से चालक हुआ गंभीर रूप से घायल

बुलंद आवाज़ न्यूज

देहरादून

देहरादून जिले के ढालनवाल चौकी क्षेत्र में मोहनचट्टी से मालगांव के : से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरफ की ढालनवाला पोस्ट से रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर गम्भीर रूप से घायल चालक की रेस्कयू कर 108 की मदद से चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है।   घटना देर रात की होने और चालक के गम्भीर रूप से घायल होने के चलते उसका नाम व पते की जानकारी पुलिस की ओर से जुटाई जा रही है।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share