बुलंद आवाज़ न्यूज़
रुद्रप्रयाग
आज दिनांक 23/11/2022 को समय लगभग 12:40 बजे आपदा कन्ट्रोल रुम से प्राप्त सूचना के अनुसार सतेराखाल और थलासु के बीच एक अल्टोकार सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई है वाहन संख्या UP12 2695 ALTO vxi , वाहन में सवार सभी व्यक्ति ग्राम तडाग (रुद्रप्रयाग)के रहने वाले है। सूचना मिलते हैं
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के उपस्थिति में त्वरित कार्यवाही कर सम्पूर्ण रेस्क्यू कार्य किया गया। डीडीआरफ और SDRF की टीम ने तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया गाड़ी में वाहन चालक सहित 5 लोग सवार थे।
घायलों का विवरण
1-अरविन्द नेगी , उम्र 35 वर्ष
2- पंकज नेगी उम्र -22 वर्ष
3-अमन नेगी, उम्र 20 वर्ष
4-मनजीत नेगी उम्र,23 वर्ष
5- राहुल नेगी उम्र 25 वर्ष
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन