पांच वर्षीय बालक को गुलदार ने बनाया निवाला, बच्चे ने तोड़ा दम

बुलंद आवाज़ न्यूज़

पौड़ी

पौड़ी जिले के विकासखंड पाबौ के अंतर्गत आने वाले निशणी ग्राम सभा में आज शाम 5:30 में एक गुलदार ने 5 वर्षीय पीयूष पुत्र रविन्द्र सिंह को अपना निवाला बना दिया। गुलदार ने पीयूष को तब अपना निवाला बनाया जब पीयूष खेल कर अपने घर की ओर जा रहा था। ग्रामीण विजय सिंह नेगी ने बताया 5:30 बजे के करीब पीयूष निशणी गांव के पुल से अपने घर की ओर जा रहा था इस दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसे अपना निवाला बना दिया। इस बीच शोर-शराबा करने पर गुलदार पीयूष को अचेत अवस्था में छोड़कर भाग गया। जब तक ग्रामीण उसके पास पहुंचे तब तक पीयूष ने दम तोड़ दिया।

ग्रामीण विजय सिंह नेगी ने बताया की घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में दहशत के साथ ही आक्रोश का माहौल है। उन्होंने वन विभाग से शीघ्र अति शीघ्र गुलदार को नरभक्षी घोषित करते हुए मारने के आदेश देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही गुलदार को मारने के आदेश नहीं दिए जाते हैं तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी वन विभाग की होगी।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share