बुलंद आवाज़ न्यूज़
रूद्रप्रयाग। पहाड़ों में मानव और वन्यजीवों का संघर्ष खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं है । छिनका के डिडोली तोक में एक 65 वर्षीय महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। महिला के चीख पुकार के बाद ग्रामीण ने मौके पर जाकर शोर मचाया तब जाकर गुलदार नौ दो ग्यारह हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्त्यमुनि विकासखंड के छिनका के डिडोली नामक तोक में सुंदरा देवी पत्नी कुंवर सिंह उम्र 65 वर्ष घर के निकट खेतों में घास काट रही थी कि तभी अचानक घात लगाई गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया महिला के चीख-पुकार के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की तरफ रवाना हुई और शोर मचाना आरंभ किया जिसके बाद गुलदार वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। गुलदार ने महिला के चेहरा और हाथों पर कहीं बाहर हमला कर रखा है। आनन फानन में ग्रामीणों ने महिला को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया जहां महिला का प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर दी गई है।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है हालांकि वन विभाग का कोई भी कर्मी अब तक अस्पताल नहीं पहुंचा है।
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी