राजतिलक के साथ रामलीला मंचन का हुआ समापन

बुलंद आवाज़ न्यूज़

गोपेश्वर

गोपेश्वर में संयुक्त रामलीला मंच और व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रामलीला में वीरवार को राम राजतिलक की लीला का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर में राम भक्तों ने भव्य झांकी भी निकाली। जिसके साथ यहां दस दिनों से आयोजित रामलीला का समापन हो गया है।

रामलीला में बुधवार को राम-रावण युद्ध का मंचन किया गया। इस दौरान राम-रावण के मध्य हुए संवाद के दौरान पात्रों द्वारा प्रस्तुत चैपाई और अभिनय ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। शनिवार को दोपहर बाद मंच की ओर से आयोजन स्थल से गोपीनाथ मन्दिर तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसके बाद यहां भगवान राम, माता सीता और भ्राता लक्ष्मण का माँ कौशल्या, कैकई और सुमित्रा के मिलन की मार्मिक लीला का मंचन व भव्य राजतिलक की लीला का मंचन किया गया। यँहा प्रसाद वितरण के साथ लीला का समापन कर दिया गया है। इस मौके पर मंच के संरक्षक चंद्रप्रकाश भट्ट, अध्यक्ष अनूप पुरोहित अंकोला, सचिव आयुष चैहान, कोषाध्यक्ष जगमोहन रावत, बॉबी रावत, पीयूष विश्नोई, अनूप खंडूरी, दीपक भट्ट, कमल राणा, देवेंद्र फरस्वाण, देवेंद्र गौड, हेमंत दरमोड़ा, सतीश पुरोहित, संजय कुमार, अध्योध्या प्रसाद, नितिन अरोड़ा आदि मौजूद थे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share