बुलंद आवाज न्यूज़
चमोली/गौचर
चमोली के गौचर में लगने वाला राज्यस्तरीय गौचर औद्योगिक विकास एंव पर्यटन मेला आज से शुरु हो गया है सात दिनों तक चलने वाले इस मेले का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी महेंद्र भट्ट भी मौजूद थे ।
प्रदेश स्तरीय इस मेले का शुभारम्भ करते हुये सीएम धामी ने कहा कि इस तरह के मेलो के माध्यम से जहां मेल जोल बढता है वहीं स्थानीय काश्तकारों अपने उत्पादों की विक्री के लिये एक बेहतर बाजार भी मिलता है इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि जिस तरह से आधुनिक दौर चल रहा है ऐसे में अब मेलों के स्वरूप में आधुनिकता लाने की आवश्यकता है ताकि आने वाली युवा पीढी भी इससे जुडी रहे और अपनी और मेलों के माध्यम से अपनी संस्कृति से भी रूबरू हो सके। वहीं सीएम धामी ने गौचर मेले के लिये 10 लाख की घोषणा की साथ और मिनी स्टेडियम गौचर में बनाने की घोषणा।
More Stories
मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों की सुरक्षा पर राज्य सरकार सख्त
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार
73वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला तैयारी की प्रथम बैठक सम्पन्न