बुलंद आवाज़ न्यूज़
चमोली
दिनांक 11/11/2022 को वादी खुशनामजम द्वारा कोतवाली चमोली पर तहरीर दी की उनके रिश्तेदार राशिद की मैठाना वाली कबाड़ी की दुकान पर कुछ नेपाली लोग मारपीट कर भाग गए हैं जिसमें उनके मजदूरों को गंभीर चोटें आई जो गोपेश्वर अस्पताल से श्रीनगर अस्पताल के लिए रेफर भी हो गए है। उक्त सूचना पर कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 47/2022 धारा 323/504/506/34 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश सिंह के सुपुर्द की गई दौरान विवेचना पीड़ितों के मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में धारा 325 आईपीसी की वृद्धि की गई तथा अभियुक्त गण राजकुमार ,कृष्णा, यमराज व दीपेंद्र निवासी गण नेपाल हाल निवासी मैठाना का नाम प्रकाश में आया व मारपीट में प्रयुक्त हथियारों को कब्जे पुलिस लिया गया । प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल व क्षेत्राधिकारी चमोली महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली के निर्देशन में प्रकाश में आये अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्त गण के नेपाल भागने की संभावना को देखते हुए इनकी गिरफ्तारी हेतु इनके अस्थाई निवास मैठाना व इनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई अभियुक्त गण चूंकि नेपाली मजदूर थे ओर यहां झोपड़ी बनाकर अस्थाई तौर पर निवास कर रहे थे और इस कारण यह लोग बार-बार अपना निवास स्थान बदल कर अपनी गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहे थे जिस पर मुखबिर और सर्विलांस की सहायता से प्रकाश में आये चारों अभियुक्त गणों को आज कोतवाली चमोली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया व संबंधित माननीय न्यायालय में पेश कर इनका न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है ।
नाम पता अभियुक्त गण
1.कृष्णा पुत्र भीम बहादुर निवासी मैठाणा कोतवाली चमोली मूल निवासी नेपाल
2.दीपेंद्र पुत्र टेक बहादुर निवासी मैठाणा कोतवाली चमोली मूल निवासी नेपाल
3.यमराज पुत्र पूर्ण बहादुर निवासी मैठाणा कोतवाली चमोली मूल निवासी नेपाल
4.राजकुमार पुत्र चंद्र बहादुर निवासी मैठाणा थाना कोतवाली चमोली मूल निवासी नेपाल
पुलिस टीम
1.वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश सिंह
2.कांस्टेबल बनवीर
3.कांस्टेबल चालक जगमोहन
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता