बुलंद आवाज़ न्यूज़
चमोली
असम के गुवाहाटी में 11 से 15 नवंबर को आयोजित 37 वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तहत आज तीसरे दिन अंडर 20 के अंतर्गत 10000 मीटर वाक रेस प्रतियोगिता में मानसी नेगी ने नया नेशनल रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है।
मानसी ने 47:30.94 मिनट में 10000 मीटर की वॉक रेस पूरी की और एक नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया।
दूसरे स्थान पर हरियाणा की रचना और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र की सेजल अनिल सिंह रही।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली निवासी मानसी नेगी द्वारा 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 कि.मी. रेस वॉक प्रतिस्पर्धा में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा की मानसी नेगी की यह स्वर्णिम सफलता देवभूमि उत्तराखंड के अनेक नवोदित खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।






More Stories
राज्य में बनेगी 23 नई खेल अकादमियाँ, हर साल 920 इंटरनेशनल एथलीट तैयार होंगे: मुख्यमंत्री
उत्तराखंड बना निवेश और नवाचार का नया केंद्र: सीएम धामी
उत्तराखंड: बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत; 17 घायल