नाबालिग गुमशुदा लड़कियों के मामले में 02 अभियुक्तों को थाना थराली पुलिस ने किया गिरफ्तार

बुलंद आवाज़ न्यूज़

थराली/चमोली

 दिनांक 06/11/2022 को वादी द्वारा दो नाबालिग लड़कियों के घर से गायब हो जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर थाना थराली पर नाबालिगों के गुमशुदगी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी । पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07/11/2022 को नाबालिग गुमशुदाओं को सर्विलांस की मदद से नारायणबगड़ क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया। बालिकाओं से पूछताछ के आधार पर अपने बयानों में अपराधी घटना होना बताया गया तथा विवेचना में अभियुक्त मधुसूदन पुरोहित पुत्र रमेश चन्द्र पुरोहित निवासी पैनगढ़ थराली जिला चमोली व सलोप सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी भुनका रुद्रप्रयाग का नाम प्रकाश में आया। जिसके आधार पर अभियोग के विवेचक द्वारा अभियोग में धारा- 354 ए भादवि0 व 7/8 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई । दिनांक 07 नवंबर 2022 को दोनो अभियुक्त गणों मधुसूदन व सलोप को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर किया गया।

अभियुक्तों का नाम पता-

1- मधुसूदन पुरोहित पुत्र रमेश चन्द्र पुरोहित निवासी पैनगढ़ थराली जिला चमोली

2- सलोप सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी भुनका जनपद रुद्रप्रयाग

पुलिस टीम-

1- वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह

2- म0उ0 हेमलता कुनियाल

3- कां0 अशोक मलिक

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share