बुलंद आवाज़ न्यूज़
रुद्रप्रयाग/चमोली
रुद्रप्रयाग जनपद की नई पुलिस कप्तान डॉ. विशाखा भदाणे ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने यात्राकाल में तीर्थ यात्रियों व आम नागरिकों की सुरक्षा पर केंद्रित रहते हुए सुगम यातायात पर ज़ोर देने की बात कही। कार्यभार संभालते ही एसपी ने मुख्यालय स्थित सभागार में प्रेस से जुड़े प्रतिनिधियों से मुलाकात कर अपनी प्राथमिकता बताई। कहा कि यात्रा की दृष्टि से जिला बेहद महत्वपूर्ण है जिसके लिये पूर्व तैयारियां ज़रूरी हैं। सुगम व दुर्घटना रहित यातायात के साथ ही सुरक्षा प्रार्थमिकता में रहेगा। कहा कि साइबर ठगी, नशाखोरी को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता है जिसमें की सभी वर्गों के प्रबुद्ध जनों का सहयोग लिया जायेगा।
डॉ विशाखा ने कहा कि जन सामान्य की सुगमता को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाएगा व जिले के महत्वपूर्ण शहरों व स्थलों को हाई पॉवर कैमरों से लैस किया जायेगा जिसमे जनसहभागिता को बढ़ाया जायेगा।
साथ ही प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पुलिस लाईन में गार्द सलामी लेने के पश्चात् पुलिस अधीक्षक चमोली का कार्यभार ग्रहण किया गया ।
पुलिस अधीक्षक चमोली के कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस कार्यालय पर तैनात सभी अधिकारियों व शाखा प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया। सभी पुलिस उपाधीक्षकों से जिले के सभी पहलुओ पर गहनता से विचार –विमर्श किया और कहा कि जिला चमोली को अपराध मुक्त बनाने , शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होगी।
इस दौरान उन्होंने बताया कि कार्यालय में आने वाले फरियादियों को न्याय संगत न्याय देना हमारा पहला कर्तव्य हैl जनता से मधुर संबंध होंगे तो जनता भी एक दोस्त की तरह पुलिस से बात कर सकेगीl इसी को लेकर यहां जनता और पुलिस के बीच दूरी मिटाने का प्रयास किए जाएंगेl सभी प्रभारियों को अपने अधीनस्थों को ब्रीफ एवं उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे प्रत्येक कर्मचारी तनाव मुक्त हो कर अपने कर्तव्य का पालन कर सकें।
जनपद में चारधाम यात्रा समाप्ति के बाद प्राथमिकता के आधार पर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं नवयुवाओं को नशे के दलदल से बचाने हेतु नशे के तस्करों पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। लम्बित अभियोगों का अनावरण करने एवं थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को प्राथमिकता से सुनने के निदेश दिये गये।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद कुमार शाह,पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी,पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह,प्रतिसार निरीक्षक,निरीक्षक अभिसूचना,निरीक्षक दूरसंचार आदि अधि0कर्म0 मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता