बुलंद आवाज़ न्यूज़
चमोली/कर्णप्रयाग
जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में दिनाँक- 04/11/2022 को पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में सघन चैकिंग के दौरान सारी गांव जाने वाले रास्ते के समीप प्रतीक्षालय के पास में अभियुक्त सुभाष सिंह पुत्र स्व0 लखपत सिंह उम्र-37 वर्ष निवासी ग्राम व पो0 सारी तहसील अगस्तमुनि जनपद रुद्रप्रयाग को सोलमेट व्हिस्की 72 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में मुकदमा अपराध संख्या-51/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।
अभियुक्त का नाम- सुभाष सिंह पुत्र स्व0 लखपत सिंह उम्र-37 वर्ष निवासी ग्राम व पो0 सारी तहसील अगस्तमुनि जनपद रुद्रप्रयाग
मु0अ0सँ0- 51/22 धारा- 60 आबकारी अधिनियम
पुलिस टीम
1. कानि0 180 ना0पु0 सुशील कुमार
2. कानि0 230 ना0पु0 हनुमंत
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी