बुलंद आवाज़ न्यूज़
बागेश्वर बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील के फरसाली गांव निवासी एक युवा की दुःखद मौत हो गई। इस घटना के साथ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उसका कहना है कि उसके पास एनसीसी का ‘सी’ सर्टिफिकेट है। उसने मेडिकल में क्वालीफाई किया। इसके बावजूद उसकी तीन साल की मेहनत पर पानी फिर गया। लिखित परीक्षा में उसे बाहर कर दिया गया।
उसके परिजनों ने बताया कि मृतक कमल गिरि गोस्वामी पुत्र हरीश गिरी ने अग्निवीर नहीं बन पाने से दुःखी होकर आत्मघाती कदम उठाया। वह काफी होनहार युवक था। कल अग्निवीर परीक्षा का परिणाम आया, जिसमें उसके साथियों का चयन हो गया, किंतु उसका चयन नहीं हो पाया। बताया गया है कि उसने ही आत्मघाती कदम उठाने से यह वीडियो बना कर अपने स्टेटस में लगा दिया था।
बीती रात्रि उसे आत्मघाती कदम उठाने के बाद परिजन सीएचसी कपकोट लाए। वहां से चिकित्सकों ने उसे बागेश्वर के जिला चिकित्सालय के रेफर किया। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है। इस पर लोग युवा पीढ़ी के इस तरह एक विफलता पर आत्मघाती कदम उठाने पर चिंता भी जता रहे हैं
।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता