बुलंद आवाज़ न्यूज़
कॉंग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य आज गौचर पहुचे , गौचर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मैं आगामी चुनावों के मध्य नजर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने आया हूँ । पार्टी को मजबूत कैसे किया जाय इसके लिए हमारी जगह जगह बैठके चल रही है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गैरसैंण भराड़ीसैंण को लेकर प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि विधानसभा का अंतरिम बजट सत्र गैरसैंण में ही आहूत किया जाना चाहिए , भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश में कानून ब्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है । अपराधियों के हौसले बुलन्द होते जा रहे है । प्रदेश में हथ्या , लूट , डकैती , और गुंडा राज से जनता परेशान है । भर्ती घोटाले के आरोपी जमानत पर रिहा हो रहे है इसका मुख्य कारण सरकार की ओर से मजबूत पैरवी न करना है । देवाल ब्लाक की 19 वर्षीय बेटी पिंकी की हथ्या के आरोपियों का एक साल भी गिरफ्तार न होना सरकार के कानून ब्यवस्था के हालात बंया कर रहा है ।
कॉंग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे को लेकर उन्होंने कहा कि खड़गे हमारी पार्टी के अनुभवी नेता है उनके पार्टी का अच्छा अनुभव है उनके नेतृत्व में कॉंग्रेस पार्टी मजबूत हुई है ।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता