बुलंद आवाज़ न्यूज
कर्णप्रयाग:
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे कर्णप्रयाग, लाटूगैर में संकरा होने से जाम लग रहा है। इससे बदरीनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने नगर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और हाईवे को चौड़ा करने की मांग की।
करीब पांच वर्षों से बदरीनाथ हाईवे पर ऋषिकेश से आगे चौड़ीकरण का काम चल रहा है जिसका जिम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम (एनएचआईडीसीएल) कार्यदायी संस्था के पास है। गौचर से जोशीमठ की ओर लगभग हाईवे चौड़ा हो चुका है लेकिन बीच में कर्णप्रयाग में उमा देवी तिराहे से राजनगर तक करीब डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में भू-धंसाव और आबादी होने से हाईवे चौड़ी नहीं हो सका जिससे रोजाना इस क्षेत्र में वाहनों का जाम लग रहा है। पोखरी पुल से उमा माहेश्वर आश्रम तक सैकड़ों वाहन और श्रद्धालु जाम में फंस रहे हैं। इसके अलावा उमट्टाधार, सिरोली, कालेश्वर आदि स्थानों पर भी जाम की समस्या बनी है। विजय, हरीश, दिनेश, सुभाष, गोवर्धन, प्रकाश, बीरेंद्र आदि ने मार्ग जल्द दुरुस्त करने की मांग की।
More Stories
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार
73वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला तैयारी की प्रथम बैठक सम्पन्न
सीएम धामी ने वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दी