बुलंद आवाज़ न्यूज
टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) डॉ. जमशेद जी ईरानी का सोमवार की रात 10 बजे निधन हो गया। उन्होंने टाटा मेन हॉस्पिटल(टीएमएच) में अंतिम सांस ली। वे 86 वर्ष के थे। वे अपने पीछे पत्नी डेजी ईरानी, एक पुत्र जुबिन, और एक पुत्री निलोफर को छोड़ गये हैं।
बीते दिन घर के बाथरूम में गिर जाने के बाद से वे बीमार चल रहे थे। उनके सिर में चोट लगी थी। 15 दिन पूर्व उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था। वे अस्पताल के सीसीयू-3 में भर्ती थे। उन्हें केबिन में रखा गया था। सोमवार की शाम अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई थी। इलाज के क्रम में कोरोना संक्रमित हो गए थे I हालांकि बाद में संक्रमण मुक्त हो गये थे। उनके निधन से लौहनगरी सहित पूरे उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन की खबर सुनते ही टाटा स्टील के मेडिकल सर्विसेज के महाप्रबंधक डॉ सुधीर राय, आरएमओ रिंकू भार्गव समेत अन्य वरीय अधिकारी टीएमएच पहुंचे।
More Stories
मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों की सुरक्षा पर राज्य सरकार सख्त
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार
73वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला तैयारी की प्रथम बैठक सम्पन्न