बुलंद आवाज़
जोशीमठ। जोशीमठ के सेलंग गांव में देर रात को दो खड़े वाहनों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से एक वाहन जल कर पूरा खाक हो गया ओर एक वाहन आंशिक रूप से जल गया है। रात में गांव के समीप खड़े दो वाहनों में लगी आग के कारण सेलंग गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ,बताया जा रहा कि ये दुग्ध के वाहन है ओर इनमें एक वाहन तो अभी हाल ही में खरीदा गया था। , आग लगने की घटना की जोशीमठ थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय भारती ने बताया कि अभी इस प्रकरण की गहन जांच पड़ताल चल रही है। ,जांच के बाद ही आग लगने के पुख्ता कारणों का पता चल सकेगा। ,फिलहाल सेलंग गांव में रात को खड़े वाहनों का यू अचानक जलना चर्चा का विषय बना हुआ है।
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी