बद्री केदार समेत सभी छोटे बड़े मंदिर सांयकाल तक रहेंगे बंद

बुलंद आवाज़ न्यूज़

चमोली : पंचांग गणना के अनुसार मंगलवार को प्रातः चार बजकर 26 मिनट से शाम पांच बजकर 32 मिनट ग्रहणकाल तक सूर्य ग्रहण रहेगा।

सूर्यग्रहण के चलते आज बद्रीनाथ धाम के साथ ही राज्य के सभी मन्दिर शाम 5 बजकर 32 मिनट तक बन्द रहेंगे। जिससे देखते हुए। मंगलवार की सुबह 4 बजकर 26 मिनट पर मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए है।

बता दें, ग्रहण काल के प्रारम्भ होने से 12 घंटे पहले सूतक प्रारंभ हो जाता है। पंचांग के अनुसार 25 अक्टूबर शाम 5 बजकर 32 मिनट तक ग्रहण काल रहेगा। ग्रहणकाल तक उत्तराखंड के चारों धामों सहित छोटे बड़े मंदिर बंद रहेंगे। ग्रहण समाप्ति के बाद केदारनाथ मंदिर सहित अधीनस्थ मंदिरों में साफ सफाई कार्य तथा शांयकाल पूजाएं आरती संपंन होंगी।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share