बुलंद आवाज़ न्यूज़
चमोली : पंचांग गणना के अनुसार मंगलवार को प्रातः चार बजकर 26 मिनट से शाम पांच बजकर 32 मिनट ग्रहणकाल तक सूर्य ग्रहण रहेगा।
सूर्यग्रहण के चलते आज बद्रीनाथ धाम के साथ ही राज्य के सभी मन्दिर शाम 5 बजकर 32 मिनट तक बन्द रहेंगे। जिससे देखते हुए। मंगलवार की सुबह 4 बजकर 26 मिनट पर मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए है।
बता दें, ग्रहण काल के प्रारम्भ होने से 12 घंटे पहले सूतक प्रारंभ हो जाता है। पंचांग के अनुसार 25 अक्टूबर शाम 5 बजकर 32 मिनट तक ग्रहण काल रहेगा। ग्रहणकाल तक उत्तराखंड के चारों धामों सहित छोटे बड़े मंदिर बंद रहेंगे। ग्रहण समाप्ति के बाद केदारनाथ मंदिर सहित अधीनस्थ मंदिरों में साफ सफाई कार्य तथा शांयकाल पूजाएं आरती संपंन होंगी।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन