बुलंद आवाज़ न्यूज़
जम्मू कश्मीर में दिवाली: एलओसी-आईबी पर दिवाली का जश्न, सीडीएस ने एलओसी पर जवानों से की मुलाकात
जम्मू कश्मीर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। नियंत्रण रेखा और आईबी पर जवान भी इस जश्न में शामिल हैं।
श्रीनगर में सीआरपीएफ मुख्यालय और उत्तरी कमान उधमपुर में भी इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने राजोरी सेक्टर का दौरा कर जवानों से मुलाकात की।
उन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को नौशेरा में श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वह दिवाली के कार्यक्रम भी मौजूद रहे।
उधर, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने नियंत्रण रेखा पर तैनात वायुसेना और सेना के जवानों के साथ त्योहार मनाया और उन्हें दिवाली का शुभकामनाएं दी। उन्होंने मिठाई बांटी और तैनात कर्मियों को बधाई दी





More Stories
राज्य में बनेगी 23 नई खेल अकादमियाँ, हर साल 920 इंटरनेशनल एथलीट तैयार होंगे: मुख्यमंत्री
उत्तराखंड बना निवेश और नवाचार का नया केंद्र: सीएम धामी
उत्तराखंड: बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत; 17 घायल