स्कूल पड़ने वाली बालिका के साथ अश्लील हरकत करने वाला अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में।

स्कूल पड़ने वाली बालिका के साथ अश्लील हरकत करने वाला अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में।

बुलंद आवाज़

कल दिनांक 22.10.2022 वादी द्वारा कोतवाली जसपुर में लिखित तहरीर दी कि उसकी नाबालिग पुत्री xxxx के साथ उसके स्कूल का ही अध्यापक राजपाल सिंह ने अश्लील हरकत की है, वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में fir no 416/2022 u/s 354 ipc व ½ पोक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना S I नेहा ध्यानी को दी गयी है। आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देशो पर पुलिस टीम का गठन कर आरोपी गिरफ़्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।

गिरफ़्तार अभियुक्त

1. राजपाल सिंह उर्फ़ राजकुमार पुत्र श्री रघु निवासी शिवगौरी विहार थाना काशीपुर उधम सिंह नगर ।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share