बुलंद आवाज़ न्यूज़
कर्णप्रयाग
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दृष्टि से जिला कर्णप्रयाग के जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख व उमा सरस्वती विद्या मंदिर कर्णप्रयाग में आचार्य की भूमिका में रहकर समाज को शिक्षित करने का कार्य करने वाले राकेश रतूड़ी का आकस्मिक निधन का हो गया है
जानकारी के अनुसार राकेश रतूड़ी पिछले कुछ समय से शारीरिक रूप से अस्वस्थ थे और हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्राथमिक शिक्षक वर्ग (आईटीसी) 1से 8 अक्टूबर 2022 खेल मैदान में आयोजित किया गया था जिसमें कर्ण प्रयाग जिले के स्वयंसेवकों में उन्होंने भी प्रतिभाग किया था किंतु रात 2 बजे कर्णप्रयाग से श्रीनगर ले जाते हुए उनका देहांत हो गया है और कर्णप्रयाग स्थित संगम पर विधि विधान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई है मात्र बयालीस वर्षीय राकेश रतूड़ी की अल्पायु होने पर विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने बताया कि आचार्य जी एक सरल सहज स्वभाव के व्यकित थे जो सभी बच्चो के लिए मार्गदर्शक थे साथ ही साथ आरएसएस के जिला प्रचारक , चेतन मनोडी एवं विद्यालय परिवार ने दु:ख जाहिर किया।
(समय समय की बात है कभी हम जब आपके विद्यालय की खबर लगाते थे तो उसी समय वह खबर आपके व्हाट्सएप स्टेट्स पर दिख जाती थी और हमेशा आपका व्यवहार सभी के लिए समान होता था। बहुत ही दुःख है की आज आपके ही जाने की सूचना देनी पड़ रही है भगवान आपकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करे)
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता