बुलंद आवाज़ न्यूज़
कर्णप्रयाग
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दृष्टि से जिला कर्णप्रयाग के जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख व उमा सरस्वती विद्या मंदिर कर्णप्रयाग में आचार्य की भूमिका में रहकर समाज को शिक्षित करने का कार्य करने वाले राकेश रतूड़ी का आकस्मिक निधन का हो गया है
जानकारी के अनुसार राकेश रतूड़ी पिछले कुछ समय से शारीरिक रूप से अस्वस्थ थे और हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्राथमिक शिक्षक वर्ग (आईटीसी) 1से 8 अक्टूबर 2022 खेल मैदान में आयोजित किया गया था जिसमें कर्ण प्रयाग जिले के स्वयंसेवकों में उन्होंने भी प्रतिभाग किया था किंतु रात 2 बजे कर्णप्रयाग से श्रीनगर ले जाते हुए उनका देहांत हो गया है और कर्णप्रयाग स्थित संगम पर विधि विधान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई है मात्र बयालीस वर्षीय राकेश रतूड़ी की अल्पायु होने पर विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने बताया कि आचार्य जी एक सरल सहज स्वभाव के व्यकित थे जो सभी बच्चो के लिए मार्गदर्शक थे साथ ही साथ आरएसएस के जिला प्रचारक , चेतन मनोडी एवं विद्यालय परिवार ने दु:ख जाहिर किया।
(समय समय की बात है कभी हम जब आपके विद्यालय की खबर लगाते थे तो उसी समय वह खबर आपके व्हाट्सएप स्टेट्स पर दिख जाती थी और हमेशा आपका व्यवहार सभी के लिए समान होता था। बहुत ही दुःख है की आज आपके ही जाने की सूचना देनी पड़ रही है भगवान आपकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करे)
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन