बुलंद आवाज़ न्यूज़
चमोली
लोक निर्माण विभाग की ओर से पोखरी-कर्णप्रयाग (25 किमी) सड़क का डामरीकरण कार्य करवाया जा रहा है, जबकि स्थानीय लोगों ने सड़क के चौड़ीकरण के बाद ही डामरीकरण कार्य करने की मांग की। लोगों ने कहा कि यह सड़क संकरी और तीखे मोड़ होने के कारण यहां दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग की ओर से सिर्फ डामरीकरण कार्य कर बजट को खपाने का प्रयास किया जा रहा है।
भाजपा नेता आनंद सिंह राणा, राकेश नेगी, भगवती प्रसाद जोशी, दिग्पाल सिंह राणा, राकेश बासकंडी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व केंद्र सरकार ने इस सड़क के चौड़ीकरण और डामरीकरण के लिए 23 करोड़ रुपये स्वीकृत किए लेकिन लोनिवि ने सिर्फ डामरीकरण और रोड कटिंग का टेंडर जारी किया है जबकि क्षेत्रीय लोग इस सड़क के चौड़ीकरण की मांग करते आ रहे हैं।
कर्णप्रयाग-पोखरी मार्ग मौजूदा समय में खस्ताहालत में है। इस सड़क का डेढ़ लेन में चौड़ीकरण कार्य प्रस्तावित है। यह मुख्यमंत्री की घोषणा भी है। अभी यहां डामरीकरण और रोड कटिंग का कार्य किया जाना है। केंद्र पोषित योजना के तहत हमें 23 करोड़ मिले हैं, जिनमें से करीब 18 करोड़ तक इस कार्य में खर्च होंगे। – संजय सिन्हा, ईई, लोनिवि, पोखरी, चमोली ।
More Stories
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार
73वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला तैयारी की प्रथम बैठक सम्पन्न
सीएम धामी ने वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दी