बुलंद आवाज न्यूज़
रिपोर्ट/ भगवान सिंह
पौड़ी
जनपद पौड़ी के विकासखंड पाबौ के पटोटी गांव निवासी मनोज साहू के शव को पुलिस ने सलाना गांव के नजदीक से बरामद किया है । मनोज साहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके परिजनों ने मंगलवार देर शाम थाना पौड़ी में करवाई थी। जिसके बाद मामले को चौकी पाबौ रेफर किया गया। चौकी पाबौ प्रभारी दीपक पवार ने बताया की गुमशुदगी की रिपोर्ट मिलने के बाद उनके द्वारा सी डी आर (कॉल डिटेल रिपोर्ट) के माध्यम से मनोज साहू को खोजने का आज सुबह से ही लगातार प्रयास किया जा रहा था ।
उन्होंने बताया कि उनकी लास्ट लोकेशन सलाना गांव के नजदीक दिखाई दे रही थी जिसके बाद वे अपनी टीम के साथ सलाना गांव के नजदीक उनकी खोजबीन करने लगे। खोजबीन के दौरान उन्हें पता चला कि सलाना गांव के नीचे एक वैगनआर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। उन्होंने बताया कि जब वे नीचे खाई में उतरे तो पता चला कि वैगनआर मनोज साहू की ही है। जो 14 अक्टूबर को घर से बुकिंग में जाने की बात कह कर निकले थे।
उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर मनोज साहू का शव भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया मनोज की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पाबौ अस्पताल ले जाया जा रहा है जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन