बुलंद आवाज़ न्यूज़
जोशीमठ। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत बुधवार को जोशीमठ पहुंचे जहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे सभी कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सरकार का सभी पहाड़ी जिलों में डॉक्टरों की तैनाती की तरफ पूरा ध्यान है। रावत ने कहा कि बद्रीनाथ धाम में 50 बेड का अस्पताल बनाने के साथ-साथ सरकार चारों धामों के लिए डॉक्टरों का स्पेशल स्कॉट बनाने जा रही है। ताकि चार धाम यात्रा करने आए तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पड़ रही दरारों को लेकर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग को दोबारा से बनाया जाएगा इसके लिए भी स्टीमेट तैयार किया जा रहा है। उत्तराखण्ड मैं डॉक्टरों व स्टाफों की कमी को दूर करने के लिये 2800 स्टाफ नर्सो की भर्ती तथा 1600 एएनएम की भर्ती की जाएगी। चार धाम यात्रा मार्गो मैं अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। इस निरीक्षण में उनके साथ धन सिंह रावत के जन सम्पर्क अधिकारी राकेश नेगी, जिला अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, बीकेटीसी अध्यक्ष किशोर पवार, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, अमित सती, संदीप नौटियाल,प्रदीप फर्स्वाण, नितेश चौहान और कई लोग मौजूद रहे।
बद्रीनाथ धाम मे 50 बेड का अस्पताल बनेगा तथा चार धाम यात्रा मार्ग मे अतिरिक्त डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी 2800 स्टाफ नर्स की भर्ती तथा 1600 एएनएम की भर्ती की जाएगी।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन