संगठनात्मक कार्य विस्तार हेतु अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत का चमोली विभाग में रहा प्रवास

बुलंद आवाज न्यूज़

सोनिया मिश्रा

 अभाविप (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) चमोली विभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग के सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत का प्रवास रहा। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती और विवेकानंद के चित्र के समीप दीपार्जन से हुआ।तत्पश्चात बैठक में आगामी कार्यक्रम की चर्चा की गई जिसमें सदस्यता,नगर कॉलेज इकाई गठन, सेल्फी विद कैंपस, छात्र संघ चुनाव, जिला छात्रा सम्मेलन,जिला अभ्यास वर्ग, छात्र शक्ति पत्रिका पंजीकरण आदि विषयों पर चर्चा की गई।

 

प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने बताया कि आगामी कार्यक्रमों में समान नागरिक संहिता पंजीकरण एवं रक्त समूह जांच के कार्यक्रम को भी शामिल करने की अपील की । साथ ही साथ उनके द्वारा कहा गया कि अभाविप का यह कार्यक्रम सम्पूर्ण प्रांत भर में चलाया जा रहा है ।जिससे रक्त का समूह ज्ञात होने से प्रत्येक जरूरतमंद की सहायता हो सके।

उक्त बैठक में विभाग संगठन मंत्री चैन सिंह रावत , प्रदेश सह मंत्री अमित मिश्रा , विभाग संयोजक निवास चमोला ,जिला संयोजक चमोली आयुष हटवाल ,जिला संयोजक कृष्णा रावत,जिला सह संयोजक मनीष पुरोहित , जिला मीडिया प्रभारी अंकुर थपलियाल,नगर मंत्री आशू बुटोला , नगर मीडिया प्रभारी गौरव रावत , नगर विस्तारिका जोशीमठ लवली राणा , नगर विस्तारिका रुद्रप्रयाग साक्षी नौटियाल , नगर विस्तारक अगस्त्तमुनि सौरभ कुमार , अमीषा थपलियाल , करिश्मा रावत , हिमानी सती , अमीषा रावत ,आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share