बद्रीनाथ हाइवे पर खाई में गिरा वाहन, 3 लोग घायल
बुलंद आवाज न्यूज़
देहरादून : बदरीनाथ हाईवे पर व्यासी के समीप ऋषिकेश की ओर जा रहा वाहन आनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। जिसके चलते वाहन में सवार 3 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ ने मौके पर
पहुंचकर तीनों घायलों को वाहन से निकाल कर चिकित्सालय भेजा जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात्रि पौड़ी निवासी अनिल कुमार (चालक), विक्रम सिंह और किशन लाल पौड़ी से ऋषिकेश की ओर जा रहे थे। इस दौरान व्यासी के गूलर नामक स्थान पर वाहन अनियंत्रित होकर 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जहां वह पेड़ पर अटक गया। जिस पर पुलिस की ओर से वाहन में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन में फंसे तीनों लोगों को सुरक्षित निकाला। जिसके बाद तीनों घायलों को चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है।






More Stories
राज्य में बनेगी 23 नई खेल अकादमियाँ, हर साल 920 इंटरनेशनल एथलीट तैयार होंगे: मुख्यमंत्री
उत्तराखंड बना निवेश और नवाचार का नया केंद्र: सीएम धामी
उत्तराखंड: बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत; 17 घायल