अधिकारी हैं मौन , राष्ट्रीय राजमार्ग के हाल खस्ताहाल 
बुलंद आवाज़ न्यूज़
चमोली : सुरक्षित व सुगम बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा के सरकारी दावे जोशीमठ मुख्य बाजार में सरकारी तंत्र की कार्य प्रणाली को मुंह चिढ़ा रहे हैं। यहां रख-रखाव के अभाव में हाईवे खस्ताहाल हालत में पहुंच गया है। लेकिन आलम यह है कि इस हाईवे से गुजर रहे जिले के आला अधिकारियों की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में सड़क सुरक्षा को लेकर किया जा रहे दावों का अंदाजा लगाया जा सकता है।
बता दें, जोशीमठ नगर में बदरीनाथ हाईवे के संकरे होने के चलते यहां तीर्थयात्रा के संचालन को वन वे व्यवस्था बनाई गई है। ऐसे में यहां बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब जाने वाले वाहनों की आवाजाही नृसिंह मंदिर से करवाई जा रही है। वहीं वापसी वाले वाहनों की आवाजाही मुख्य बाजार से करवाई जा रही है। लेकिन यहां नृसिंह मंदिर के आसपास जहां भूधंसाव से बार-बार खराब हो रही है। वहीं मुख्य बाजार में बारिश के पानी की सुचारु निकासी की व्यवस्था न होने से सड़क का डामर उखने से यहां सड़क के बीचों-बीच बड़े-बड़े गढड़े गये हैं। जिनमें बारिश के दिनों में जल भराव होने से यहां दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है।
स्थानीय सतेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह का कहना है कि इस हाईवे से जिले के आला अधिकारियों के साथ ही सडक के रख-रखाव का जिम्मा सम्भाले विभाग के अधिकारियों के वाहन भी आवाजाही करते है। बावजूद हाईवे की खस्ताहाल होना सड़क सुरक्षा और सुगमया तायात को लेकर प्रशासन के प्रयासों की बानगी है।
आभार ग्राउंड 0
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी