भारतीय डाक विभाग की पहल से जनपद चमोली के दूरस्थ गावों को मिल रहा है लाभ, देखिए खास रिपोर्ट

भारतीय डाक विभाग की पहल से जनपद चमोली के दूरस्थ गावों को मिल रहा है लाभ, देखिए खास रिपोर्ट

बुलंद आवाज़ न्यूज़

चमोली/सोनिया मिश्रा

भारतीय डाक विभाग गोपेश्वर चमोली के द्वारा ग्राम पंचायत कोट कंडारा के B O (ब्रांच ऑफिस) कोट कंडारा में राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत शिविर लगाया गया जिसमें 0 से 5 वर्ष के 21 बच्चों के आधार कार्ड बनाए गए और 35 मोबाइल आधार से जोड़े गए। साथ ही सुकन्या के 4 आरडी के 6 बचत बैंक के 4 नये खातें खोले गए।

इस अवसर पर डाक अधीक्षक गोपेश्वर चमोली हरीश चंद्र उपाध्याय , IPPB इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक के मैनेजर संदीप जुयाल , डाक दिलवर ,जितेंद्र सिंह, आनंद कंडेरी,पुष्पलता रावत(शाखा डाकपाल कोट कंडारा) नंदप्रयाग प्रधान वीरेंद्र सिंह रावत इत्यादि मौजूद थे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share