स्वास्थ्य मंत्री ने किया मॉडल टीकाकरण एवं ए.एन.सी. केंद्र का उद्घाटन

बुलंद आवाज़ न्यूज

सोनिया मिश्रा/ देहरादून

ज़िला चिकित्सालय (महात्मा गांधी नेत्र चिकित्सालय) देहरादून में सुबह आठ बजे से रात्रि आठ तक मॉडल टीकाकरण एवं ए.एन.सी. केंद्र का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया। मॉडल टीकाकरण केंद्र में कुल 12 बच्चों और एक गर्भवती महिला का टीकाकरण किया गया।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अनुश्रवण परिषद सुरेश भट्ट, विधायक विधानसभा क्षेत्र राजपुर देहरादून खजान दास, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. सुनीता टम्टा, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम डॉ. निधि रावत , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान, राज्य एवं जिला कार्यालय से प्रतिरक्षण टीम एवं ज़िला चिकित्सालय महात्मा गांधी नेत्र से समस्त स्टाफ, आशा फैसिलिटेटर, आशा कार्यकर्ता अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share