ICC T20 वर्ड कप 2022 लेटिस्ट अपडेट

बुलंद आवाज़

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ अपने सफर का आगाज कर लिया है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हाउसफुल स्टेडियम में रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया। मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर पहुंचीं। पाकिस्तान के बाद भारत का राष्ट्रगान हुआ। राष्ट्रगान खत्म होते ही रोहित शर्मा इमोशनल हो गए। कप्तान के तौर पर यह रोहित शर्मा का पहला आईसीसी इवेंट है। रोहित शर्मा पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के कप्तान बने।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में खेला था। रोहित की आंखें भर गई थीं और उन्होंने आंखें एकदम बंद कर लीं कि आंसू ना गिरे। नैशनल एंथम के बाद रोहित शर्मा का रिऐक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसकी तस्वीरें ट्विटर पर जमकर शेयर की जा रही हैं

मैच की बात करें तो पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इनफॉर्म कप्तान बाबर आजम गोल्डन डक पर आउट हुए। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह की गेंद पर बाबर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। भारत ने इस मैच में ऋषभ पंत पर दिनेश कार्तिक को तरजीह दी है।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share