डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में 46वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन

बुलंद आवाज न्यूज़ 

देहरादून

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन हो गया। समारोह के दूसरे दिन वॉलीबॉल, टेबल-टेनिस और रस्साकशी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन सभी प्रतियोगिताओं के सफलतापूर्वक समापन के बाद पुरस्कार वितरण किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राम अवतार सिंह ने विजेता छात्रों प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों को जीवन में खेल के महत्व के बारे में भी बताया कि खेल हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ अनुशासन भी सिखाता है। बालक वर्ग में कुणाल सिंह जबकि बालिका वर्ग में सोनाली को चैंपियन ट्रॉफी पदक से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डाॅ आर सी भट्ट ने किया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ वी आर अंथवाल ने सफलतापूर्वक आयोजन पर समस्त महाविद्यालय का आभार जताया कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share