गोपेश्वर: धन सिंह रावत होश में आओ… के मशाल जुलूस के साथ उग्र हुआ छात्रों का आंदोलन

बुलंद आवाज न्यूज़
चमोली: विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत अखिल भारतीय विद्यार्थीय परिषद से जुड़े छात्रों का गुस्सा सोमवार को भी देखने को मिला। उन्होंने मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।
एबीवीपी के छात्र पीजी कॉलेज गोपेश्वर में तीन सितंबर से आंदोलन कर रहे हैं। वहीं, सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर शाम 6:00 बजे महाविद्यालय गेट से गोपीनाथ मंदिर तक छात्र छात्राओं ने मशाल जुलूस निकाला और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के होश में आने के नारे लगाए।

छात्रों की प्रमुख मांगें
-छात्रों की प्रमुख मांगों में परीक्षा परिणाम में हो रही त्रुटियों को शीघ्र ठीक किया जाए।
– पीजी कॉलेज को श्रीदेव सुमन विवि का कैंपस बनाकर यहां डायरेक्टर की नियुक्ति की जाए।
– परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए।
– समर्थ पोर्टल का लॉगइन और आईडी महाविद्यालय प्रशासन को दिया जाए।
– महाविद्यालय में सभी संकायों में पानी के फिल्टर लगाए जाएं।
– छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय की उचित व्यवस्था की जाए।
– महाविद्यालय के सभी छात्रावासों का सुधारीकरण और रंग रोगन किया जाए।
– रिक्त पदों पर शिक्षकों व सफाई कर्मियों की व्यवस्था की जाए।
– पीजी कॉलेज में गृह विज्ञान और संगीत की कक्षाओं का संचालन किया जाए।
– छात्राओं के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था की जाए।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share