चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार

बुलंद आवाज न्यूज़ 

देहरादून

प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने प्रदेश के 196 चिकित्सकों को स्पेशल ड्यूटी अलाउंस फॉर क्रिटिकल पोजीशन (SDACP) का लाभ दिए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया है। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष मनोज वर्मा और महासचिव डॉ. रमेश कुँवर ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि यह निर्णय लंबे समय से लंबित मांगों के समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य सचिव ने चिकित्सकों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए जिस तत्परता से 196 डॉक्टरों को यह लाभ प्रदान किया है, वह प्रदेश के स्वास्थ्य तंत्र को सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने अपने बयान में कहा कि वर्तमान में प्रदेश का स्वास्थ्य तंत्र अनेक चुनौतियों का सामना कर रहा है।अभी पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा नियंत्रण में सभी चिकित्सकों ने बढ़ चढ़ कर सरकार का सहयोग किया है तथा आमजन को हर विषम परिस्थिति में यथासंभव उपचार दिया है , पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात चिकित्सकों को कठिन भौगोलिक परिस्थितियों, सीमित संसाधनों और दुर्गम इलाकों में काम करने की वजह से विशेष सहयोग की आवश्यकता होती है। ऐसे में वहां कार्यरत चिकित्सकों एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों को 50 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ते का प्रावधान जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए। इसके साथ ही सुगम और दुर्गम क्षेत्रों का उचित निर्धारण, चिकित्सकों के पदोन्नति मामलों के लिए समयबद्ध विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठकें आयोजित करने और अस्पतालों में चिकित्सकों की सुरक्षा हेतु स्थायी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती जैसी मांगें भी लंबे समय से लंबित हैं।

प्रांतीय चिकित्सा सेवा अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि इन सभी मुद्दों पर पूर्व में भी स्वास्थ्य सचिव और संघ के बीच कई दौर की बैठकों में विस्तृत चर्चा हो चुकी है और सकारात्मक संकेत मिले हैं। उन्होंने आशा जताई कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग चिकित्सकों की इन मांगों पर भी शीघ्र निर्णय लेगा। संघ का मानना है कि यदि चिकित्सकों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान किया गया, तो इससे न केवल उनका मनोबल बढ़ेगा बल्कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में भी व्यापक सुधार आएगा।

प्रांतीय चिकित्सा सेवा महासचिव डॉ. रमेश कुँवर ने कहा कि डॉक्टर समाज की सेवा के लिए हर परिस्थिति में तत्पर रहते हैं, लेकिन उनका भी यह अधिकार है कि उन्हें उचित सुविधाएं और सुरक्षित कार्य वातावरण मिले। सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाए गए सकारात्मक कदम इस दिशा में सराहनीय पहल हैं और संघ को पूरा विश्वास है कि आगे भी चिकित्सकों के हित में लिए गए निर्णयों से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share