गौचर: रघुनाथ मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा का होगा आयोजन

बुलंद आवाज न्यूज

गौचर/चमोली 

नगर क्षेत्र गौचर में श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

का आयोजन 16 जुलाई 2025 से 24 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बाल व्यास प्रमोद चमोली रहेंगे। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा 16 जुलाई को सुबह 10:00 बजे होगी। इसके साथ ही मां भगवती दक्षिकाली की डोली का आगमन भी होगा। बताया, कथा समय प्रतिदिन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगा और देव डोली नृत्य शाम 6 बजे होगा।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share