बुलंद आवाज़ न्यूज
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में हुए हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर आज सीएम धामी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल उच्च स्तरीय बैठक की। उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव, आपदा प्रबंधन सचिव, यूकाडा के सीईओ, गढ़वाल कमिश्नर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम ने सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, दो दिन हेली सेवा के संचालन पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि हेली आर्यन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर, जो कि केदारनाथ से प्रातः 5:21 बजे गुप्तकाशी के लिए रवाना हुआ था, 5:24 बजे वेली प्वाइंट के पास देखा गया। उस समय क्षेत्र में अत्यधिक कोहरा था, समय 6:13 बजे हेलीकॉप्टर के गुप्तकाशी न पहुंचने की जानकारी हेलीकॉप्टर कंपनी द्वारा दी गई। इसके पश्चात तत्काल कार्रवाई करते हुए खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया गया।
खोज के दौरान नेपाली मूल के एक व्यक्ति, जो घास काटने गया था, गौरीकुंड ऊंचाई क्षेत्र में घास एकत्र कर रही नेपाली महिलाओं से मिली जानकारी के अनुसार, एक संदिग्ध धुएं का गुबार देखा गया था जिसके बाद आपातकालीन दलों में DDRF के 6, SDRF के NDRF के 22 और आठ पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू किया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सभी शवों का रेस्क्यू कार्य पूरा हो चुका है। जिनमें
1. कैप्टन राजबीर सिंह चौहान – पायलट (निवासी: जयपुर) Capt rajveer singh chauhan C42 Rana Colony Opp police station Shastri nagar Jaipur
2. विक्रम रावत – बीकेटीसी कर्मचारी, निवासी: रासी, ऊखीमठ
3. विनोद देवी – निवासी: उत्तर प्रदेश, उम्र: 66 वर्ष
4. तृष्टि सिंह – निवासी: उत्तर प्रदेश, उम्र: 19 वर्ष
5. राजकुमार सुरेश जायसवाल – निवासी: गुजरात, उम्र: 41 वर्ष
6. श्रद्धा राजकुमार जायसवाल – निवासी: महाराष्ट्र
7. काशी – बालिका, निवासी: महाराष्ट्र, उम्र: 3 वर्ष
इस घटना के संदर्भ में किसी भी जानकारी हेतु संपर्क नंबर: 01364 233727 पर संपर्क किया जा सकता है।
More Stories
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार
73वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला तैयारी की प्रथम बैठक सम्पन्न
सीएम धामी ने वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दी